अलीगढ़, अगस्त 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलवार को एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है, वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने अलीगढ़ समेत कई जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रशासन की तैयारियां दोहरी चुनौती से जूझ रही हैं। मौसम और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सतर्क है। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है। अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, बुलंदशहर सहित आसपास के जिलों में मौसम बिगड़ सकता है। अलर्ट के अनुसार तेज हवा, बिजली गिरने और जलभराव की स्थिति भी बन सकती है। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंगलवार को अलीगढ़ आगमन प्रस्तावित है। उनके कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक रखी है। लेकिन, अ...