बागपत, सितम्बर 17 -- नगर के कौशल भवन सभागार में धर्म सभा आयोजित की गई। जिसमें मुनि 108 नयन सागर वर्षा योग का महत्व बताया इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। जैन मुनि ने कहा वर्षा योग साधना का पर्व है इसमें आध्यात्मिक ज्ञान होता है। इसमें सब लोग कुछ ना कुछ ग्रहण करने की कोशिश करते हैं। कोई बात कितनी भी गहरी हो पीड़ा दायक हो कष्ट दायक हो उसको उगलने कि नहीं निकलने की आदत डालो। कर्मों का आना जाना हमारी दिनचर्या पर निर्भर करता है। शब्द और शस्त्र में कोई फर्क नहीं होता। शस्त्र का घाव दिखता है तथा शब्द का घाव गहरा होता है, पर दिखता नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...