जहानाबाद, जुलाई 13 -- 25 प्रतिशत ही घोसी क्षेत्र में की गई है रोपनी पंपिंग सेट के सहारे खेतों में की जा रही रोपनी घोसी, निज संवाददाता। घोसी प्रखंड के कई इलाके इन दिनों सूखे की चपेट में है। हालत यह है कि इन इलाकों में धान रोपने का काम अब तक 25 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो पाया है। इलाके के किसान वीरेंद्र कुमार का बताना है कि मानसून की शुरुआती दौर में हुई वर्षा से किसानों में आस जगी थी। लेकिन बीच में मानसून के ब्रेकअप हो जाने के कारण इलाके में सूखे जैसी स्थिति हो गई है। रोपनी का समय तेजी से निकल रहा है। धूप के कारण धान का बिचड़ा भी लाल हो रहा है। वहीं किसान मोहन प्रसाद का बताना है कि आद्रा नक्षत्र में हुई वर्षा से इलाके के किसानों में खुशी व्याप्त थी कि इस वर्ष समय पर धान रोपने का कार्य संपन्न हो पाएगा। लेकिन इधर दो सप्ताह से मौसम की बेरुखी के ...