गुड़गांव, नवम्बर 29 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यूए) और डेवलपर्स को वर्षा जल संचयन प्रणाली तथा रिचार्ज सिस्टम के रखरखाव के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये दिशा-निर्देश 15 नवंबर को सेक्टर-49 में आयोजित की गई कार्यशाला के निष्कर्षों के आधार पर जारी किए गए हैं। जीएमडीए के प्रधान सलाहकार डीएस धेसी की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार सभी आरडब्ल्यूए और डेवलपर्स को विभिन्न कार्य तत्काल सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसमें 15 एकड़ और उससे अधिक क्षेत्र वाली सोसाइटी में वर्षा जल संचयन प्रणाली का रखरखाव करने वाले आरडब्ल्यूए/डेवलपर्स यह सुनिश्चित करें। सभी संरचनाएं पूरी तरह कार्यशील हों। आवश्यक डिलाइन परिवर्तन या मरम्मत कार्य 31 दिसंबर 2025 तक पू...