भभुआ, जुलाई 12 -- एकता चौक, महिला कॉलेज से सदर अस्पताल, पुराना प्रखंड कार्यालय पथ, समाहरणायल पथ में जलभराव से हुई परेशानी टाउन हाई स्कूल व सदर अस्पताल परिसर में घुसा वर्षा का पानी बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को रोपनी करने में मिलेगी मदद (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में शनिवार की दोपहर झमाझम बारिश हुई। वर्षा के पानी से एकता चौक, पुराना प्रखंड कार्यालय जानेवाला पथ और महिला कॉलेज से सदर अस्पताल तक की सड़क डूब गई। सदर अस्पताल परिसर, महिला कॉलेज, टाउन हाई स्कूल में भी वर्षा का पानी घुस गया। इसके अलावा शहर के वार्ड 7, 11, 18, 19 आदि में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। कच्ची मिट्टी गिली हो गई, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ी। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड एक, दो, तीन, सात, आठ, ग्यारह की गलियों में भी जगह-जगह...