खगडि़या, मई 27 -- बेलदौर । एक संवाददाता सोमवार के सबेरे हुई वर्षा से घनी आबादी वाले इलाकों में बनी सड़कें जलाशय में तब्दील हो गई है। इसके साथ ही जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाने से दर्जनों घरों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया है। इससे प्रभावित लोगों को बिना बाढ़ आए बगैर ही विस्थापित होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वर्षा होने से घनी आबादी वाले इलाकों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इससे सर्वाधिक संख्या में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवार प्रभावित हुए हैं। इसके साथ ही मक्का उत्पादक किसानों के सामने फसल कटाई एवं तैयारी चुनौती बन गई है। किसानों को इस कार्य को करने में एड़ी चोटी का पसीना एक करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...