भभुआ, जुलाई 3 -- गिली मिट्टी वाले स्टैंड में बस के आने से टायर के दबाव से बन जा रहे गड्ढे पैर फिसलने से गिरने की बनी रह रही है आशंका, कीचड़ से सन जा रहे जूते (पेज चार) अधौरा, एक संवाददाता। बारिश शुरू होते ही प्रखंड मुख्यालय का बस स्टैंड बदहाल हो गया है। मिट्टी गिली हो गई है। ऐसे में बसों के टायर के दबाव से गड्ढे बन गए हैं, जिसमें वर्षा का पानी जमा हो गया है। ऐसे में यात्रियों के जूते-चप्पल कीचड़ से सन जा रहे हैं। तब बस तक पहुंचकर उसमें सवार होने में परेशानी हो रही है। जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं किए जाने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। बरसात में कई दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। ग्रामीण शंभू प्रजापति, गंगा साह, दुदुल जायसवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की अनदेखी के कारण यात्रियों को परेशानी...