भभुआ, जुलाई 22 -- पानापुर, बेलांव, खरेंदा, सिजपुरा, बसुहारी व अन्य गांवों के किसान चिंतित बोले किसान, अब पौधों की खरीदारी कर दुबारा करानी पड़ेगी धान की रोपनी (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के कई गांवों के बधार में वर्षा के पानी में डूबी धान की फसल नष्ट हो गई। इसको लेकर किसान चिंतित हैं। उनका कहना है कि अब उन्हें दूसरे की नर्सरी से धान के पौधों की खरीदारी कर खेत में रोपनी करानी पड़ेगी। इससे अतिरिक्त खर्च बढ़ जाएगा और फसल भी देर से तैयार होगी, जिससे उपज कम होने की भी आशंका बनी रहेगी। प्रखंड के कुछ गांवों में भ्रमण कर धान की फसल की स्थिति को देखा गया। इस दौरान पानपुर में 7 एकड़, खरेंदा में 10 एकड़, बेलांव में 5 एकड़, बसुहारी में 4 एकड़, सिजपुरा में 10 एकड़ खेत में लगी धानकी फसल डूबकर खराब होती दिखी। इस बारे में जब प्रभावित किसानों से बात क...