कानपुर, नवम्बर 25 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से आयोजित टैलेंट वूमेंस लीग में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में आलराउंडर वर्षा ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। सप्रू मैदान में खेले गए मैच में केसीए आरेंज एकादश ने पहले बल्लेबाजी कर 35 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाए। टीम की ओर से वर्षा शर्मा ने 85 रन व पूजा उपाध्याय ने 43 रन की शानदार पारी खेली। गेंदबाजी में सिम्पी थापा ने चार विकेट लिया। जवाब में केसीए ग्रीन एकादश की टीम 144 रन ही बना सकी। इससे केसीए आरेंज एकादश ने मैच 31 रन से जीता। गेंदबाजी में भी वर्षा ने कमाल किया और चार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। शानदार आलराउंड प्रदर्शन के लिए वर्षा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...