बेगुसराय, जुलाई 22 -- सिंघौल, निज संवाददाता। जिला कृषि विभाग की ओर से खरीफ फसल के लिए 88 हजार 213 हेक्टेयर के आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इनमें धान की खेती का लक्ष्य 10924 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। जिला कृषि अधिकारी अभिषेक रंजन ने हिन्दुस्तान को बताया कि ससमय बारिश नहीं होने के बावजूद धान को छोड़कर अन्य फसल की बुवाई करीब 80 प्रतिशत तक हो चुकी है। हालांकि वर्षा के अभाव के कारण धान की रोपनी अभी तक महज 25 प्रतिशत ही हुई है। जो किसान धान की रोपनी नहीं कर पाये हैं वैसे किसानों के लिए कृषि विभाग कम समय में तैयार होने वाली वैकल्पिक खेती को बढ़ावा देगी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में अनुदानित बीज वितरण का कार्य अपने अंतिम चरण में है। डीएओ अभिषेक रंजन ने बताया कि जिला कृषि विभाग की ओर से खरीफ फसल के लिए लक्ष्य निर्धारित ...