भागलपुर, अगस्त 14 -- नवगछिया, निज संवाददाता। इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर स्पर संख्या आठ व नौ के बीच 260 मीटर में हुए क्षतिग्रस्त तटबंध को रीस्टोरेशन कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा एक दर्जन से अधिक ठेकेदारों द्वारा करवाया जा रहा है। बुधवार को वर्षा और बूंदाबांदी के बीच एनसी में बालू भरी बोरी दिया गया। उसके बाद तार की जाली में बालू भरी बोरियो को देकर तटबंध मजबूत किया गया। विभाग के मुख्य अभियंता ई. अनवर जमील ने बताया कि क्षतिग्रस्त तटबंध के पुनर्स्थापन के लिए गंगा नदी की ओर तीन मीटर चौड़ा एनसी में बालू भरी बोरियां डालकर बेस बनाया जायेगा, उसके बाद तार की जाली में बालू भरी बोरियों से तटबंध को मजबूत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर बेस का निर्माण करवाया जा रहा है। तटबंध की सुरक्षा के लिए बंबू रोल भी दिया जा रहा है। उसके बाद ...