पाकुड़, जून 22 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। टीबी मरीजों को हर तरह की सुविधा देने को लेकर ऑटोमोबाइल यामाहा शोरूम में रविवार को कार्रवाई का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऑटोमोबाइल यामाहा शोरूम मालिक ने 10 टीबी मरीजों को गोद लेने की बात कही। साथ ही इन टीबी मरीजों को 6 महीने के लिए पोषण कीट उपलब्ध करायी जाएगी। इस दौरान शोरूम के मालिक कुणाल चक्रवर्ती ने शोरूम में चल रहे माइलेज एक्टिविटी कार्यक्रम के दौरान जिले में चल रहे 19 मई से 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अपनी भागीदारी निभाई है। उन्होंने बताया कि वे उपायुक्त से प्रेरित होकर ऐसा कार्य कर रहे है। आगे भी ऐसा करने के लिए तत्पर रहेंगे। जिला स्वास्थ्य समिति, एनटीईपी से वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक सदानंद ओझा ने उक्त यामाहा शोरूम द्वारा आयोजित माइलेज एक्टिविटी कार्यक्रम में दूर दराज से...