जहानाबाद, अगस्त 27 -- काम की तलाश में घंटों बाजार में बैठे रहते हैं मजदूर सप्ताह में दो से तीन दिन मुश्किल से मिल रहा काम मखदुमपुर ,निज संवाददाता। वर्षा ऋतु में मकान एवं अन्य निर्माण कार्य में कमी आ गई है। जिससे इन दिनों राजमिस्त्री एवं मजदूरों को काम मिलना कम हो गया है। मिस्त्री और मजदूर काम की तलाश में शहर के महत्वपूर्ण मोड़ के पास बैठे रहते हैं। सुबह 7 से 10 तक बैठे रह जाते हैं। कोई ठेकेदार या कोई काम देने वाला आए। लेकिन बहुत से मजदूर इंतजार करते रह जाते हैं। ऐसे ही एक राजमिस्त्री संजय दास ने बताया कि तीन-चार दिनों से काम नहीं मिला है। बैठे-बैठे दिन कट जा रहा है। घर का खर्च निकालना मुश्किल हो गया है। सप्ताह में किसी तरह दो- तीन दिन काम मिल पाता है। वहीं हाल दर्जनों मजदूर और राजमि्त्रिरयों की इन दिनों है। वहीं ठेके पर काम लेने वाले एक रा...