शामली, मई 21 -- नगर पंचायत थानाभवन अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा के निर्देश पर आगामी बर्षा ऋतु के दृष्टिगत नगर के सभी छोटे बड़े नाला - नालियों पर निरन्तर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे नगर की छोटी नाली से लेकर मझले नाले से बड़े नालो के अंतिम छोर तक नाला - नाली के सफाई का अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। जिसमे नगर पंचायत के सफाई मित्रों की लगनशीलता व पराक्रम से नाला - नालियों के सफाई अभियान को अंतिम चरण तक पहुंचने मे सफलता हासिल हो रही है। अधिशासी अधिकारी जीतेन्द्र राणा ने बताया कि रोस्टर अनुसार नियमित नगर के नाला - नालियों की सफाई की जाती है। परन्तु आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टिगत शासन द्वारा दिए गये दिशा - निर्देशों के अनुसार नाला - नाली सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है जिससे शासन द्वारा दी गयी डेड लाइन के अनुसार इसको प...