भभुआ, नवम्बर 21 -- क्लस्टर में वही पंचायत शामिल होंगी, जहां नहर की सुविधा नहीं है और किसान वर्षा आधारित रबी व खरीफ फसल की खेती करते हैं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन से कृषि विभाग 280 हे. भूमि में कराएगा समेकित खेती किसान बागवानी, सब्जी, दलहन, तेलहन, मुर्गी-बकरी पालन संग बनाएंगे जैविक खाद 14 क्लस्टर बनाकर कराए जाएगी समेकित खेती 50 एक भूमि पर एक क्लस्टर तैयार किया जाएगा (हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव/पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब कैमूर के पठारी क्षेत्र के किसान भी अपनी झोली धन से भर सकेंगे। इसके लिए कृषि विभाग ने उन्हें मौका दिया है। रेनफेड एरिया डेवलपमेंट योजना से उन क्षेत्रों में प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन की बदौलत खेती होगी, जहां नहर नहीं है और किसान वर्षा आधारित खेती करते हैं। इस योजना से 700 किसानों का चयन किया गया है। यह कि...