सहरसा, सितम्बर 1 -- सौरबाजर संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत स्थित महर्षि मेंही हृदय धाम संत शाही नगर चंदौर में बीते 01 अगस्त से 30 अगस्त तक चलने वाली वर्षावास सह मौन व्रत ध्यान साधना शिविर के समापन उपरांत रविवार को विशेष सत्संग एवं भंडारा का आयोजन किया गया। सत्संग में प्रवचन दे रहे मनियारपुर से आए स्वामी प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि ध्यान साधना से ही ईश्वर की प्राप्ति होती है और ईश्वर की प्राप्ति अगर आप कर लेते हैं तो आप मोक्ष के भागेदार हो जाते हैं। तो इसीलिए हर मनुष्य को गुरु का भजन, ध्यान साधना सहित अन्य क्रियाकलाप करनी चाहिए। ताकि इस मनुष्य जीवन का जो चक्र है उससे लोगों को छुटकारा मिल सके। सत्संग समाप्ति के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान सत्संग में सहरसा समेत आसपास के जिलों से भी सत्संग प्रेमी आए हुए थ...