कुशीनगर, अक्टूबर 9 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। शरद पूर्णिमा के अवसर पर बौद्ध भिक्षुओं ने तथागत बुद्ध का विशेष पूजन कर विश्व के कल्याण, ज्ञान, आरोग्य, सुख, शांति की कामना की। इसी के साथ बौद्ध भिक्षुओं का त्रैमासिक वर्षा वास का समापन हो गया। बुधवार की सुबह भिक्षु संघ कुशीनगर के अध्यक्ष एबी ज्ञानेश्वर के नेतृत्व में भिक्षुओं ने मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध का पूजन कर चीवर चढ़ाया। बौद्ध धर्म में पूर्णिमा का बहुत महत्व है। बैशाख पूर्णिमा के दिन बुद्ध का जन्म, ज्ञान की प्राप्ति और महा परिनिर्वाण की प्राप्ति हुई थी। इसी दिन राजगिरी में धम्म संगत का समापन हुआ था। बुद्ध वंदना करते हुए बौद्ध मार्ग पर पर भिक्षाटन किया। जहां टीके राय, मोरिन राय, ओमप्रकाश कुशवाहा, विवेक कुमार गोंड सहित उपासकों ने भिक्षुओं को संघ दान दिया। इस दौरान भिक्षु ...