गंगापार, दिसम्बर 24 -- विद्यालय में वर्षभर जो भी सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित रहती हैं उनका एक आईना वार्षिकोत्सव में प्रदर्शित होता है। यह छात्र के व्यक्तित्व का बहुआयामी विकास करने में सहायक होता है। उक्त बातें फूलपुर के सिकंदरा रोड स्थित ट्रेजर टैलेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सैयद इलियास अहमद ने कहीं। वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने एकता गीत, बावन गज का दामन, ओरी चिरैया, आलसी नृत्य, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी और एकांकी प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। संचालन श्रेयसी सिंह,अंजना शर्मा, शेख अजरा ने किया। अध्यक्षता सैयद मिन्हाज अहमद ने किया। आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह व प्रबंधक सैयद सुहेल अहमद ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...