मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर। वर्ल्ड हॉस्पिस एंड पैलिएटिव केयर डे के अवसर पर शनिवार को सदर अस्पताल में जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। सत्र का नेतृत्व एनसीडीओ डॉ. नवीन कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर डॉक्टरों ने उपस्थित लोगों को पैलिएटिव केयर (पालिएटिव देखभाल) के महत्व, गंभीर और जीवनघातक बीमारियों से पीड़ित मरीजों की देखभाल और उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। इसका मुख्य उद्देश्य आम लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों में जागरूकता फैलाना था कि कैसे सही समय पर देखभाल और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार से मरीजों को राहत दी जा सकती है। इस मौके पर कई डॉक्टर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...