काशीपुर, जुलाई 20 -- काशीपुर, संवाददाता। एशियन मेडलिस्ट राजीव चौधरी मिंटू ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। उन्होंने थाईलैंड के पटाया शहर में 16 से 19 जुलाई तक आयोजित वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 95 किलोग्राम भार वर्ग की इंक्लाइन बेंच प्रेस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। राजीव चौधरी का यह प्रदर्शन न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह काशीपुर के युवाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गया है। वह पहले भी राष्ट्रीय व एशियन स्तर की कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्तराखंड और भारत का मान बढ़ा चुके हैं। वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दुनियाभर से तमाम प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, लेकिन राजीव ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 95 किलोग्राम भार वर्ग में अपनी शक्ति का लोहा मनवाया। इंक्लाइन बेंच प्र...