जमशेदपुर, अप्रैल 8 -- जमशेदपुर। टाटा स्टील को वर्ल्ड स्टील द्वारा लगातार आठवें वर्ष स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन 2025 के रूप में सम्मानित किया गया है। यह सम्मान कंपनी की सतत विकास के प्रति गहरी प्रतिबद्धता और वैश्विक मानकों के प्रति उसके दृढ़ अनुपालन को दर्शाता है। वर्ष 2018 में इस पहल की शुरुआत से ही टाटा स्टील हर वर्ष यह उपलब्धि प्राप्त करती आ रही है। यह उपलब्धि इस्पात उद्योग में कंपनी की नेतृत्वकारी भूमिका, पर्यावरण अनुकूल पहलों और जिम्मेदार कारोबारी व्यवहार को और भी मजबूती प्रदान करती है।टाटा स्टील उन चुनिंदा इस्पात कंपनियों में शामिल है, जिन्हें आज ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित वर्ल्ड स्टील की बोर्ड ऑफ मेंबर्स की स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) में स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन 2025 के रूप में नामित किया गया।सम्मान प्राप्त करने पर टाटा स्...