मुंगेर, अगस्त 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड की ओर से शुक्रवार को समूचे देश में वर्ल्ड स्कार्फ डे मनाया गया। इस अवसर पर मुंगेर जिला भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से संस्था के मुख्य संरक्षक सह डीएम मुंगेर निखिल धनराज को स्कार्फ एवं कैप सौंप कर सम्मानित किया गया। स्काउट एंड गाइड के जिला आयुक्त जफर अहमद के नेतृत्व में स्काउट के बच्चों ने डीएम को उनके कार्यालय कक्ष में स्काफ एवं कैप सौंपा। इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन प्रभारी अकिलुर रजा, गाइड आरती कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अनिशा भारती उपस्थित थी। जफर अहमद ने कहा कि भारत स्काउट और गाइड की ओर से हर वर्ष वर्ल्ड स्कार्फ डे मनाता जाता है। जिसका उद्देश्य आम जनमानस में सेवा की भावना जगना तथा सच्ची निष्ठा के साथ देश व समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित करना है। आज भी कई देशों ...