धनबाद, अक्टूबर 10 -- झरिया। मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने गुरुवार को वर्ल्ड साइट डे पर विशेष जागरुकता अभियान चलाया। वहीं वॉलीवुड सिंगर और कैम्पेन एंबेसडर आकांक्षा शर्मा ने मायुमं झरिया शाखा के वर्ल्ड साइट डे 25 अभियान को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए जनता से आग्रह किया है कि दुनिया को देखो और अपनी आंखों को बचाओ। आकांक्षा शर्मा ने लोगों को नियमित रूप से अपनी आंखों की जांच कराने, दृष्टि को थकान और चोट से बचाने और बचाई जा सकने वाली अंधता के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने सभी से नेत्रदान संकल्प पत्र भरकर समाज में नेत्रदान का संदेश फैलाने का भी अनुरोध किया। मायुमं झरिया शाखा ने वर्ल्ड साइट डे 2025 पर लोगों से आंखों की देखभाल और नेत्रदान के महत्व को लेकर जागरुकता अभियान चलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...