धनबाद, अगस्त 11 -- धनबाद। वर्ल्ड वुशू कुंगफू दिवस पर धनबाद जिला वुशू संघ ने जिले के कई क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया। लाइफ वुशू क्लब डिगवाडीह में जिला सचिव दिनेश यादव ने खिलाड़ियों के बीच केक काटकर वर्ल्ड वुशू कुंगफू दिवस मनाया। आर्यन वुशू क्लब में खिलाड़ियों ने ननगुन व ननदाव का प्रदर्शन किया। वहीं धनबाद जेसी मलिक स्थित शक्ति उपासक क्लब में खिलाड़ियों ने तलवार और भाला के साथ अंतरराष्ट्रीय वुशू कुंगफू दिवस मनाया। मौके पर अभिमन्यु कुमार, पिंटू कुमार, शुभम रजक, भीम महतो, बेबी कुमारी, शिव महतो, पायल गोरी, खुशबू कुमारी, अभिजीत सिंह, निहाल सिंह, कुमार पुष्कर, रानी कुमारी व रूपा आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...