नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- World Lung Day 2025 : हर साल 25 सितंबर को वर्ल्ड लंग्स डे (विश्व फेफड़ा दिवस) मनाया जाता है। यह खास दिन लोगों के लिए फेफड़ों के स्वास्थ्य और सांस संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। लंग्स यानी फेफड़े हमारे शरीर के सबसे अहम अंगों में से एक हैं। ये हमारे शरीर के सभी अंगों तक साफ ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करते हैं। आज इंटरनेट, मोबाइल और सोशल मीडिया के जमाने में हेल्थ से जुड़ी जानकारी एकत्रित करना बेहद आसान हो गया है। हर सवाल का जवाब व्यक्ति की उंगलियों पर है। आंकड़ों की मानें तो लगभग 4.5 प्रतिशत इंटरनेट रिसर्च हेल्थ से जुड़ी हुई होती हैं। सही जानकारी लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाकर उन्हें उनके इलाज में मदद कर सकती है। लेकिन चिंता की बात यह है कि कई बार इंटरनेट पर मौजूद यह सुविधा व्यक्ति के लिए ब...