नोएडा, अगस्त 30 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में टेक्नोजियन वर्ल्ड कप 9.0 का भव्य शुभारंभ शनिवार को हो गया। तीन दिवसीय (31 अगस्त से दो सितंबर) वैश्विक टेक-स्पोर्ट्स का महाकुंभ दुनिया भर के युवा इनोवेटर्स, पॉलिसी मेकर्स और टेक्नोलॉजी लीडर्स को एक साथ ला रहा है। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन (एआईसीआरए) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक देशों के 22 हजार से ज्यादा युवा प्रतिभागी अपनी तकनीकी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह टूर्नामेंट न सिर्फ भारत के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह युवाओं के कौशल और रचनात्मकता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का भी एक सुनहरा अवसर है। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा अजरबैजान, अल्जीरिया, बांग्लादेश, कनाडा, जर्मनी, ईरान, जापान, मलेशिया, मैक्सिको, रूस, दक्षिण अफ्रीका, स...