प्रयागराज, फरवरी 24 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। महाकुम्भ में परेड मैदान स्थित गंगा पंडाल में मंगलवार को हैंड प्रिंट का रिकॉर्ड बनेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकारी स्कूलों के 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को बुलाया गया। हालांकि शहर में जाम के हालात को देखते हुए सैकड़ों बच्चों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के अफसरों के फरमान से शिक्षकों की नींद उड़ी हुई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने जिले के सभी 21 खंड शिक्षाधिकारियों को 400-400 बच्चों को लेकर कुल 8400 के साथ कार्यक्रम स्थल पर सुबह दस बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम स्थल से ही सुबह 10.15 बजे तक उपस्थिति भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने 17 माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को 6200 बच्चों के साथ कार्यक्रम स्थ...