बागपत, अप्रैल 26 -- भुवनेश्वर उड़ीसा में संपन्न हुई आल इंडिया यूनिवर्सिटी वालीबाल ट्रायल में हिम्मतपुर सूजती की बेटी तनु राठी का इंडिया की टीम में चयन हुआ। जर्मनी में जुलाई माह में होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में तनु राठी इंडिया की टीम से खेलेगी। हिम्मतपुर सूजती की तनु राठी ने भुवनेश्वर उड़ीसा में नौ अप्रैल से 11 अप्रैल तक चली आल इंडिया यूनिवर्सिटी वालीबाल ट्रायल में प्रतिभाग किया था। तनु राठी के कोच लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि तनु राठी का ट्रायल में इंडिया टीम के लिए चयन हुआ है। तनु राठी जर्मनी में 16 जुलाई से 27 जुलाई तक चलने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी वालीबाल चैंपियनशिप में इंडिया टीम से खेलेगी। वहीं तनु राठी का इंडिया टीम में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...