हाथरस, नवम्बर 12 -- 23वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप इस वर्ष चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिनांक 5 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में लगभग 23 देश के एथलीट्स ने प्रतिभा किया जिसमें मुख्य देश भारत, जापान, चीन, ईरान ,श्रीलंका थाईलैंड, कज़ाख़िस्तान ,मलेशिया, नेपाली इत्यादि है। इस प्रतियोगिता में सरस्वती महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग तथा एनसीसी अधिकारी 9 यूपी बटालियन के प्रोफेसर (कैप्टन) स्वतेंद्र सिंह ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। इन्होंने गोला फेक तस्तरी फेक एवं भला फेक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और इन्होंने 'सुपर 6' में अपना स्थान प्राप्त किया । उनकी इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय की प्रबंध समिति, प्राचार्य तथा समस्त प्राध्यापकों ने इन्हें ढेर सारीबधाइयां दी तथा 9 यूपी बटालियन के कमान...