नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- स्मॉलकैप स्टॉक ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स में पिछले कुछ दिन से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयर सोमवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 342.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 दिन में ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों में 21 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 27 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 650.23 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 282.80 रुपये है। कंपनी को वर्ल्ड बैंक से मिली है बड़ी राहतस्मॉलकैप स्टॉक ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स में यह तेज उछाल एक बड़े अपडेट के बाद आया है। ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स ...