नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत पर जन सुराज पार्टी ने बधाई दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा है कि यह बहुमत अगर सरकार के काम पर मिला होता तो और अधिक खुशी होती। जेएसपी ने एनडीए पर 40 हजार करोड़ से बहुमत खरीदने का आरोप लगाया है। यह भी कहा कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को सत्ता में आने से रोकने के लिए जन सुराज के समर्थक एनडीए के साथ चले गए। पार्टी को 15 प्रतिशत वोट अनुमान था पर मिले मात्र 4 प्रतिशत। यह भी कहा कि जनादेश निराशा है पर हताशा नहीं है। सदन के बाहर रहकर भी सबसे मजबूत विपक्ष जन सुराज पार्टी ही रहेगी। उदय सिंह ने कहा कि एनडीए का प्रचंड बहुमत खरीदा गया है। पहली बार देश में ऐसा हुआ कि वोट की पूर्व संध्या पर भी लोगों के खाते में पैसे डाले। करीब 40 हजार करोड़ रुपए वोट के लिए खर्...