रांची, सितम्बर 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूशर कंपनी) के क्षमता विकास के लिए राज्य स्तरीय कृषि प्रसार प्रबंधन सह प्रशिक्षण संस्थान (समेति) झारखंड द्वारा 27 सदस्यों का दल बुधवार को दिल्ली रवाना हुआ। वर्ल्ड फूड इंडिया का आयोजन भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज द्वारा 25 से 28 सितंबर तक दिल्ली में किया जा रहा है। समेति निदेशक ने बताया कि एफपीओ को भेजने का मुख्य उद्देश्य है कि किसान अपने उत्पादों का विपणन एवं ब्रांडिंग खुद वहां पर उपस्थित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों, विभाग के से करें, इसका लाभ उठाएं। निर्धारित कार्यक्रम के साथ-साथ आईसीएआर जैसे प्रतिष्ठानों का भ्रमण कराया जाएगा, ताकि इसका लाभ राज्य के एफपीओ को मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...