चंदौली, मई 27 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के मदरसा इस्लामिया इस्लामपुर में बीते रविवार की शाम चंदौली फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से वर्ल्ड फुटबॉल डे मनाया गया। इस दौरान राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। वहीं ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि यूपी लक्ष्मण अवार्डी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मुश्ताक अली, विशिष्ट अतिथि पूर्व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अरुणेंद्र पाण्डेय को राष्ट्रीय खिलाड़ी सुशील सिंह ने बैच,अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। वही राष्ट्रीय खिलाड़ी हाजी अफजाल ने विशिष्ट अतिथि अरुणेंद्र पाण्डेय का स्वागत किया। चंदौली फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव असगर अली को बैच लगाकर अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। हाजी अफजाल भाई को तस्लीम ने मा...