मेरठ, जुलाई 11 -- दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले वर्ल्ड पर एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए आज से बेंगलुरु में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मेरठ की पैरा ओलंपियन मेडलिस्ट प्रीति पाल और जैनब खातून प्रतिभाग करेंगी। यह प्रतियोगिता 27 सितंबर से 5 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में एक हजार से भी अधिक खिलाड़ी विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे। यहां मेरठ से भी कई खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए कई खिलाड़ी आज शुक्रवार से बंगलुरू में आयोजित ट्रायल में हिस्सा लेंगे। प्रदर्शन के आधार पर भी प्रतियोगिता के लिए उनका चयन होगा। विश्व चैंपियनशिप में क्वालिफाई करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन 11 और 12 जुलाई को होगा। इस प्रतियोगिता में पैरा ओलंपिक 2024 में देश के लिए 100 मीटर और 200 मीटर में कांस्य पदक जीतने...