मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। दिल्ली में आयोजित हुए वर्ल्ड पैराओलंपिक 2025 में खिलाड़ियों का जोश धधका। मुकाबलों के दौरान विभिन्न कारणों से कई प्रतिभागी चोटिल हुए जिनका इलाज चिकित्सकों की टीम ने किया। टीम में मुरादाबाद निवासी स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ईश मिड्ढा भी शामिल रहे। डॉ. ईश ने पैराओलंपिक के दौरान चोटिल हुए पचास खिलाड़ियों का इलाज किया। प्रतियोगिता के दौरान गंभीर चोट लगने के चलते औसतन दो खिलाड़ियों की सर्जरी की गई। कुछ खिलाड़ियों के घुटने टूट जाने की वजह से सर्जरी भी करनी पड़ी। चोट लगने से कई एथलीटों की मांसपेशियां फट जाने की समस्या सामने आई। खिलाड़ियों में भी विटामिन डी व कैल्शियम की कमी, जल्द टूट रहीं कमजोर हड्डियां स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. ईश मिड्ढा ने पैराओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों को चोट लगने के सामने आए मामलो...