बागपत, जुलाई 4 -- अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में आयोजित 21वीं वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बागपत के प्रवेश तोमर ने गोल्ड व सिल्वर मेडल हासिल किया है। प्रवेश की इस उपलब्धि से न केवल बागपत, बल्कि भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है। प्रवेश की इस उपलब्धि पर गांव सूप में मिठाई बांट ग्रामीणों, परिजनों ने खुशी का इजहार किया। यह प्रतियोगिता 27 जून से शुरू होकर 6 जुलाई तक चलेगी, जिसमें कई देशों से टीम ने भाग लिया है। सूप गांव के रहने वाले प्रवेश तोमर भारतीय एथलीट टीम के लिए प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो में गोल्ड व शॉटपुट में रजत पदक प्राप्त करते हुए बागपत और देश का मान बढ़ाया। प्रवेश तोमर दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। प्रवेश के पिता सेवानिवृत्त प्रोफेसर है, जबकि माता मुनेश त...