बुलंदशहर, जुलाई 9 -- वर्ल्ड पुलिस एथलेटिक्स यूएसए में आयोजित प्रतियोगिता में जनपद के मोहित चौधरी ने रिले रेस के तीनों इवेंट्स में रजत पदक हासिल कर भारत का ही नहीं बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है। शिकापुर तहसील के गांव अजनारा निवासी मोहित चौधरी प्रतिभा के धनी हैं। पिता की बचपन में ही मृत्यु हो जाने के बाद मां ने दो बेटों को बहुत ही संघर्ष से पाल पोस कर बड़ा किया। बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले मोहित और बड़े भाई रोहित का एक साथ सलेक्शन हुआ था। रोहित का आर्मी में और मोहित का पुलिस में सलेक्शन हुआ था, लेकिन रोहित का एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था। मेहनती और लगन के पक्के मोहित का खेलों के प्रति रुझान शुरू से ही था। अब वर्ल्ड पुलिस गेम्स यूएसए में मोहित चौधरी ने कमाल किया है। जिला एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष अंकुर ने बताया कि मोहि...