गाजीपुर, जुलाई 1 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील के लोटवा गांव निवासी और असम राइफल्स में तैनात मनीष दूबे ने अमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2025 में पहले ही दिन गोल्ड मेडल जीतकर देश और जिले का नाम रोशन किया है। टारगेट आर्चरी इवेंट में 900 में से 720 अंक अर्जित कर मनीष ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। मनीष की इस शानदार उपलब्धि की खबर जैसे ही गांव और जिले में पहुंची, खेल प्रेमियों और परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने मनीष के परिवार को बधाई दी और मनीष की मेहनत और समर्पण की सराहना की। कोच सतीश दूबे ने इसे भारतीय पुलिस टीम और देश दोनों के लिए गौरव का क्षण बताया। द्रोणा तीरंदाजी अकादमी, जमानिया के राष्ट्रीय खिलाड़ियों में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय कोच संदीप सिंह के निर्देशन में प्रशिक...