हाथरस, जुलाई 5 -- पचास प्लस आयुवर्ग में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने अमेरिका में जीता कांसा हाथरस। सिटी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने अमेरिका के बर्मिंघम में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में ब्रॅान्ज मेडल जीता है। यह उप्लब्धि उन्होंने हर्डल प्रतियोगिता हासिल में हासिल की है। यह पहला मौका है जब 50 आयु वर्ग में देश से किसी आरपीएफ कर्मी ने इस प्रतियोगिता के ट्रैक एण्ड फील्ड ईवेंट में मेडल जीता हो। इंस्पेक्टर ने मेडल जीतने के बाद देश की तरफ से पोडियम पर खडे होने को गौरवपूर्ण क्षण बताया। अमेरिका में अलबामा राज्य के बर्मिंघम में 27 जून से 06 जुलाई 2025 तक वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन की वभिन्न प्रतियोगिता में दुनियाभर से साढ़े आठ हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्ड...