बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- भारत की 25 सदस्यीय टीम प्रतियोगिता में लेगी भाग नालंदा जिला के हरनौत का है रहने वाला फोटो : झंडू-झंडू कुमार। (फाइल फोटो) हरनौत, निज संवाददाता। शहर की शान झंडू ने एक बार फिर से लोगों को खुश होने का मौका दिया है। उसका चयन भारत की टीम में हुआ है। वह मिस्त्र की राजधानी काहिरा में आयोजित होने वाले 2025 वर्ल्ड पारा पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगा। भारत की 25 सदस्यीय टीम में उसका चयन किया गया है। वह 72 किलो भार वर्ग में अपना जौहर दिखाएगा। नालंदा पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि काहिरा में पांच से 18 अक्टूबर तक चैम्पियनशीप का आयोजन होगा। इसमें विभिन्न राज्यों के 25 महिला-पुरुष एथलीटों का चयन किया गया है। इससे पहले झंडू ने चीन में आयोजित चैम्पियनशीप में भारत का प्रतिनि...