घाटशिला, अक्टूबर 4 -- जादूगोड़ा। झारखंड के युवा शोधकर्ता और स्वतंत्र फोटोजर्नलिस्ट आशीष बिरूली आगामी वर्ल्ड न्यूक्लियर विक्टिम्स फोरम में शामिल होने के लिए जापान जा रहे हैं। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 5 और 6 अक्तूबर को हिरोशिमा शहर में आयोजित होगा। सम्मेलन में परमाणु विकिरण से प्रभावित पीड़ित, शांति कार्यकर्ता और विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि भाग लेंगे। आशीष बिरूली, जो आदिवासी समुदाय से आते हैं, के लिए यह जापान की चौथी यात्रा होगी। इस सम्मेलन के ज़रिये आशीष बिरूली भारत समेत वैश्विक स्तर पर परमाणु नीति, शांति और आदिवासी अधिकारों पर संवाद को मज़बूत करने का प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...