जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर सरदार पटेल कॉलेज ने जुबली पार्क, फारसी होस्टल के पास शहरवासियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में शुगर लेवल, ब्लड प्रेशर और वजन जांच के साथ-साथ विशेषज्ञों द्वारा मधुमेह से बचाव और नियंत्रण के लिए परामर्श भी दिया गया।कॉलेज के निदेशक उपेन्द्र प्रसाद ने कहा कि मधुमेह आज एक महामारी के रूप में फैल रहा है, लेकिन सही समय पर जांच और जागरूकता से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। इस शिविर के माध्यम से समाज को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में 50 से अधिक लोगों ने अपनी जांच कराई। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने मिलकर किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...