भागलपुर, नवम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस एपीआई क्लीनिकल कार्डियो डायबिटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया के सीसीडीएसआई और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए व रिसर्च सोसायटी आफ स्टटिज आप डायबिटीज की बिहार शाखा के संयुक्त तत्वाधान में टाइप वन और यंग टाइप 2 डायबिटिक रोगियों को जागरूक बनाने की उद्देश्य एक शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्थानीय मोदी डायबिटिक एंड रिसर्च सेंटर में किया गया। इसमें रोगियों को डायबिटीज के बचाव देखभाल के बारे में बताया गया। इस शिविर में आकांक्षा जो टाईप वन स्माइल फाउंडेशन नामक एनजीओ जो डायबिटीज के क्षेत्र में काम कर रही है और खुद भी एक डायबिटीज पेसेंट है। यह शिविर बच्चों और युवाओं व महिलाओं ने बढ़ते मधुमेह के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए था। इस अवसर पर डायबिटीज रोगी को भी ...