रामगढ़, मई 6 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। बाल अधिकार अधिवक्ता व जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) के संस्थापक भुवन ऋभु को वर्ल्ड लॉ कांग्रेस की बैठक में वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन (डब्ल्यूजेए) ने प्रतिष्ठित मेडल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया है। वे यह सम्मान पाने वाले वे पहले भारतीय हैं। भुवन ऋभु का झारखंड और खास तौर से रामगढ़ से गहरा नाता रहा है। जहां जेआरसी के सहयोगी के तौर पर संस्था अग्रगति के साथ रामगढ़ जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन दुनिया का सबसे बड़ा कानूनी हस्तक्षेप नेटवर्क है जिसके सहयोगी संगठन देश के 416 जिलों में जमीन पर काम कर रहे हैं। वर्ष 1963 में स्थापित वर्ल्ड ज्यूरिस्ट एसोसिएशन दुनिया के विधिवेत्ताओं की सबसे पुरानी संस्था है। जिसने न्याय क...