पटना, जून 26 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने युवाओं और छात्रों के लिए कई बड़े वादे किए हैं। पटना के बापू सभागार में गुरुवार को राजद के युवा छात्र संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नवंबर में उनकी सरकार बनते ही ऐक्शन होगा। 2 हजार एकड़ में वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। सभी हाई स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी। सभी जाति के बच्चों को मिड डे मील में एक गिलास दूध और दो अंडे दिए जाएंगे। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने युवा छात्र संसद को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा लोगों को मिलेगी। उन्होंने कहा, "हम कलम बांट रहे और वे बंदूक बांट रहे हैं। नीतीश सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को बंदूक बांट कर साबित कर रही है पुलिस से का...