रांची, फरवरी 3 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य पर इस साल सभी जिलों में वृह्त स्तर पर कैंसर स्क्रीनिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत राज्य के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर/स्वास्थ्य उपकेंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य और सभी जिला अस्पतालों में ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर व सर्वाइकल कैंसर के साथ-साथ डायबिटीज मैलिटस एवं हाईपर टेंशन की जांच की जाएगी। आईपीएच, नामकुम में मंगलवार को राज्य स्तर पर वृहत कैंसर स्क्रीनिंग अभियान का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी करेंगे। राज्य के सभी जिलों में यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक संचालित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने अभियान के सफल आयोजन को लेकर राज्य के सभी सिविल सर्जनों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है। अपर मुख्य सचिव ने कहा...