नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- ICC Womens Cricket World Cup 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार में से तीन टीमें फाइनल हो चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने इस मेगा इवेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब एक पायदान के लिए चार टीमों के बीच भिड़ंत है। बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में सवाल ये है कि मेजबान भारतीय टीम कैसे वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएगी? इसका हर एक समीकरण जान लीजिए। दरअसल, श्रीलंका ने जैसे ही बांग्लादेश को लीग फेज के मैच में हराया। वैसे ही बांग्लादेश की टीम के लिए टॉप 4 में जगह बनाना असंभव हो गया। इस बीच सह-मेजबान श्रीलंका की टीम के टॉप 4 में फिनिश करने के चांस बढ़ गए। भारत और श्रीलंका के अलावा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टी...