नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन भारत और श्रीलंका में खेले जा रहे आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में तूफान एक्सप्रेस बनी हुई हैं। सोफी डिवाइन ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों मैचों में बड़ी-बड़ी पारियां उनके बल्ले से निकली हैं। दो मैचों में सोफी डिवाइन ने 197 रन ठोक दिए हैं। एक मैच में शतक और एक मैच में 85 रनों की पारी उन्होंने खेली। हालांकि, पहले मैच में उनका शतक बेकार गया था, क्योंकि टीम को करारी हार ऑस्ट्रेलिया की टीम से मिली थी। इस मैच में भी उन्होंने 85 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम 240 तक भी नहीं पहुंच सकी। सोफी डिवाइन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 112 रनों की पारी 112 गेंदों में खेली थी, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सोमवार 6 सितंबर को जारी मैच में 98 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। इस तरह...