नई दिल्ली, अगस्त 22 -- भारतीय महिला टीम की बाएं हाथ की स्पिनर गौहर सुल्ताना ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया और कहा कि खेल के शीर्ष स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए 'सबसे बड़ा सम्मान' है। इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। सुल्ताना ने भारत की तरफ से 50 वनडे और 37 T20I मैच खेले। उन्होंने आखिरी बार अप्रैल 2014 में देश का प्रतिनिधित्व किया था। वह इस बीच हालांकि घरेलू क्रिकेट में खेलती रही तथा उन्होंने 2024 और 2025 में महिला प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स का प्रतिनिधित्व किया था। यह भी पढ़ें- टीम की जीत में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बैटर, सचिन-पोंटिंग से ऊपर ये खिलाड़ी सुल्ताना ने गुरुवार को संन्यास की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ''वर्ल्ड कप और विभिन्न दौराें में...