मुंबई, नवम्बर 4 -- विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने कहा है कि भारत की विश्व कप विजेता टीम विश्वास और अपनी भूमिका को लेकर स्पष्टता की नींव पर बनी है जिसमें कोच अमोल मजूमदार ने उन्हें 'फिनिशर' की भूमिका सौंपी है। दो बार फाइनल में हारी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व कप जीता। ऋचा ने जियो स्टार के 'फॉलो द ब्लू' कार्यक्रम में कहा, ''मेरा मुख्य काम मैच में आखिर तक टिककर तेजी से रन बनाने का था। मुझे जब भी बल्लेबाजी का मौका मिला तो मैंने यही करने की कोशिश की। मैंने स्ट्राइक रेट ऊंचा रखकर विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाने का प्रयास किया।'' उन्होंने कहा, ''ये अतिरिक्त रन बनाने से टीम का दबाव कम हुआ और हमें जीतने का बेहतर मौका मिला।'' यह भी पढ़ें- रियल लाइफ हीरो: चक दे इंडिया के कबीर खान की याद दिलाते हैं अमोल मजूमदार ऋचा ने ...